
लाइफस्टाइल
क्या आपके बालों में शैम्पू करने का तरीका भी ऐसा है…
आपके बाल आपके लुक्स में चार चाँद लगा देते है तो ऐसे में हर कोई चाहता है के उसके बाल अच्छे और खूबसूरत दिखे ,लेकिन आज कल धुल प्रदुषण भाग दौड़ में हम अपने बालों का ख्याल बिलकुल नहीं रख पाते है और खास के बात हो अपने बालों में शैम्पू करने की तो क्या शैम्पू करने का भी कोई तरीका होता है क्यों हम सब बचपन से अपने बालों में शैम्पू करते आये है लेकिन क्या वो सही तरीका है ,जिससे हमारे बल सही और सुन्दर लगेहम सब को शैम्पू करने के 5 रूल्स निश्चित तौर पर फॉलो करनी चाहिए आइये जानते है वो कौन से रूल्स है
सबसे पहले सही शैम्पू का चयन करे – हम अपने बालों के लिए सही शैम्पू चूज़ करे ,अपने बालों के अनुसार शैम्पू खरीदे आज कल मार्किट में तरह तरह की शैम्पू मिलती है लेकिन इस्तेमाल वही करे जो आपके बालों को सूट करे ,आप किसी अच्छे हेयर स्टाइलिस्ट से सलाह ले साथ ही अपने बालों को कंडीशनिंग ज़रूर करे
बालों को अच्छे तरीके से गिला करे – हम बालों को वाश करते समय सबसे बड़ी गलती ये करते है के बालों को बिना गिला किये ही शैम्पू डाल उसे मिक्स करते है जिससे बालों में शैम्पू अब्सॉर्ब नहीं होता ,और हमारे बाल ठीक से साफ नहीं हो पाते बालों में डस्ट जमा ही रह जाता है तो ध्यान रखे के शैम्पू डालने से पहले अपने बालों को पूरी तरह से गिला करे
सही जगह पर शैम्पू लगाएं – अपने बालों में शैम्पू करने के बाद तुरत न धोये उसे कुछ देर तक रहने दे, थोड़ा बाल के जड़ों में मसाज करे और जब अपने बल को कंडीशनिंग करे तब बालो के जड़ में नहीं बालो के सिरों पर कंडीशनर लगाए साथी ही बालों को हमेशा नार्मल पानी से धोये गर्म पानी का उपयोग बिलकुल न करे क्यों के गर्म पानी आपके बालो को सफ़ेद बना देता है और बाल डैमेज भी हो जाते है
रोज़ शैम्पू का प्रयोग ना करे – आपको बता दें की शैम्पू सप्ताह में 2 -3 बार ही करे बार बार करने से ये आपके बालों पर इफ़ेक्ट करेगा ,नहाने के समय खास ख्याल रखे जब तक शैम्पू ना करना हो बाल को सर्फ पानी से न धोये इससे आपके बल ऐंठ जाते है और काफी रूखे हो जाते है